सुल्तानपुर जनपद में होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। रविवार को भ्रमण करते हुए उन्होंने आम जनमानस की समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया। उसका निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान पुलिस ने आम जनमानस को होली के त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं मेल भाव से मनाने की बात कही। वहीं पुलिस प्रशासन ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका पर तुरंत पुलिस प्रशासन को फोन के माध्यम से सूचना दें। पुलिस प्रशासन ऐसे अराजक तत्वों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम एवं तैयार है।