The people who are not getting married and are getting delayed, then worship in the Shiva temple on the day of Holi. Along with this, offer lumps of paan, betel nut and turmeric on the Shivling. To get rid of wedding troubles, take five betel nuts, five cardamoms, dry fruits, turmeric lumps and yellow rice during Holika Dahan and worship it and place it in front of the Goddess at home. By Following this upay on Holi, You will be married soon and all your obstacles will end.
रंगों का त्योहार होली आज होलिका दहन के साथ शुरू हो जाएगा। होलिका दहन आज शाम को देशभर के प्रमुख चौराहों समेत तमाम जगहों पर होगा। होलिका दहन से पूर्व और दहन के बाद होली की विशेष पूजा का विधान भी है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार होलिका की पूजा करने और जलती होलिका की परिक्रमा करने से निरोग होने का वरदान मिलता है। साथ ही लोगों के जीवन में सुख समृद्धि और खुशियां आती हैं। इस मौके पर समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय करने का भी चलन है। जिन जातकों की शादी नहीं हो रही है और विलंब हो रहा है तो होली के दिन शिव मंदिर में पूजा करें। इसके साथ ही शिवलिंग पर पान, सुपारी और हल्दी की गांठ भी अर्पित करें। शादी की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के दौरान पांच सुपारी, पांच इलायची, मेवे, हल्दी की गांठ और पीले चावल लें जाए और इसकी पूजा कर इसे घर में देवी के सामने रख दें। ऐसा करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है और जल्द ही विवाह के योग बन जाते हैं।
#Holi2020 #HolikaDahanUpay #HoliUpay