Holi, which is held for a month in Braj, is a center of attraction for the people of the country and the world. The result of this is that tourists and devotees from across the seven seas encamp here to see the Holi here. Participates in various Holi events. Enjoys the festival of colors fiercely. In the Priyakant Joo temple located in Vrindavan, there was such a blast of Holi that the devotees were happy.
ब्रज में एक महीने तक होने वाली होली देश और दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है। इसी का नतीजा है कि यहां की होली देखने के लिए सात समंदर पार से पर्यटक-श्रद्धालु यहां डेरा डाल देते हैं। होली के विभिन्न आयोजनों में शामिल होते हैं। रंगों के त्योहार का जमकर लुत्फ उठाते हैं। वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर में होली का ऐसा धमाल हुआ कि भक्त निहाल हो गए।
#Vrindavan #PriyakantJuTemple #Gulal