7 locations associated with Yes Bank founder Rana Kapoor and others were raided by CBI in Mumbai. According to sources, the raids were carried out at the premises of Rana Kapoor's premises, DHFL, RKW Developers and Doit Urban Ventures Private Limited. The DHFL office in Bandra in Mumbai was also raided. In the wake of the raid in Yes Bank's economic crisis, political revelation has also started on a disclosure. The ED has an eye on a painting purchased by Yes Bank co-founder Rana Kapoor, which is being valued at Rs 2 crore. Union Minister Harsh Vardhan once again held a review meeting on Monday amid the impact of the ever increasing corona virus in India. On the violence in Delhi last month, the Congress said that the image of the country has been tarnished by the Delhi violence. The brother of Councilor Tahir Hussain, arrested in three cases related to Delhi violence, has been detained. And big news of the day.
CBI की ओर से येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और अन्य से जुड़े 7 ठिकानों पर मुंबई में छापेमारी की गई. सूत्रों के मुताबिक छापे राणा कपूर के ठिकानों, DHFL, RKW डेवेलपर्स और डोइट अर्बन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर मारे गए. मुंबई में बांद्रा स्थित DHFL के दफ्तर पर भी छापेमारी की गई. येस बैंक के आर्थिक संकट मामले में छापेमारी के बीच एक खुलासे पर राजनीतिक बवाल भी शुरू हो गया है. येस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के द्वारा खरीदी गई एक पेंटिंग पर ईडी की नज़र है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के असर के बीच सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने समीक्षा बैठक की. पिछले महीने दिल्ली में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली हिंसा से देश की छवि खराब हुई है. दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में गिरफ्तार पार्षद ताहिर हुसैन के भाई को हिरासत में लिया गया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi