पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में होला-महल्ला मेले की रौनक रही। गुरु नगरी केसरी रंग में रंगी नजर आई। सुबह से ही देश-विदेश से बड़ी तादाद में संगतें तख्त श्री केसगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शीश गंज साहिब, गुरुद्वारा भोरा साहिब, किला आनंदगढ़ साहिब, किला लोहगढ़ साहिब, किला होलगढ़ साहिब सहित ओर गुरु घरों में नतमस्तक हुईं।