A Pakistani fighter jet F-16 crashed in Islamabad on Wednesday in an apparent accident during a rehearsal for an upcoming military parade in the capital.
पाकिस्तान का लड़ाकू विमान F-16 बुधवार को रिहर्सल के दौरान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि F-16 विमान 23 मार्च की परेड की रिहर्सल कर रहा था। इसी दौरान F-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विंग कमांडर नौमान अकरम की जान चली गई है।
#F-16Crash #PlaneCrash #Islamabad #Pakistan