सादुलपुर. दूधवाखारा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर पथराव कर दो गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाकर ले गए। घटना के बाद पुलिस को हवाई फायरिंग कर जान बचानी पड़ी, पथराव में थानाधिकारी सहित चार-पांच पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी हैं। मामले में पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।