जनपद शामली के कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में कैंप लगाकर एंटी रैबीज से पीड़ित मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए। इस दौरान चिकित्सकों ने दर्जनों मरीजों को इंजेक्शन लगाए। दरअसल जनपद शामली के कांधला नगर में इन दिनों आवारा जानवरों का आतंक बढ़ा हुआ है जिसके चलते आवारा जानवर बूढ़े बच्चे युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं और अस्पतालों में रोजाना एंटी रैबीज से पीड़ित मरीजों की शिकायत मिल रही है। गुरुवार को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर एंटी रैबीज से पीड़ित दर्जनों मरीजों की जांच कर इंजेक्शन लगाए।