Hollywood actor Tom Hanks has also been hit by the Corona virus. Tom and his wife Corona have been found positive in the test. 63-year-old Tom told that he has got this virus during the shooting in Australia and after this he is having problems like extreme cold and body rashes.
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. टेस्ट में टॉम और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 63 वर्षीय टॉम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान उन्हें ये वायरस लग गया है और इसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगना और शरीर पर रैशेज़ पड़ने जैसी दिक्कतें हो रही हैं.
#Coronavirus #HollywoodActor #TomHanks