CAA NRC और NPR के खिलाफ गुज़िश्ता कई दिनों से पुरे मुल्क में एहतेजाज शुरू है। पुरे मुल्क में शाहीन बाग़ क़ायम करके एहतेजाज किया जारहा है। इसी के तहत औरंगाबाद में भी शाहीन बाग़ में कई दिनों से एहतेजाज शुरू है। शाहीन बाग़ औरंगाबाद में एक छोटी सी बच्ची ने ऐसी तक़रीर की के सब सुन कर दांग रह गए।