हरदोई आज सुबह किसानों के लिए आफत बन के आई। सुबह होते ही बिलग्राम के कई गांव में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है। रुक रुक कर हो रही बरसात ने किसानो के अरमानों पर पानी फेर दिया है। तैयार खड़ी गेहूं की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई है जिसमें किसानों की कमर टूट गई है। बिलग्राम तहसील के लगभग सभी ब्लाकों से खबरें प्राप्त हुईं हैं कि यहां पर ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बिलग्राम ब्लाक क्षेत्र में तस्वीरें किसानों की दुखों को साफ साफ बयां कर रहीं हैं कि इस बरसात से उनकी फसलों को कितना नुकसान हुआ है।