Corona virus continues to wreak havoc with the country. So far 74 corona patients have been confirmed in India. Apart from this, one patient of Corona virus has also died. The deceased was a resident of Karnataka and was 76 years old. The effect of Corona is also being seen in Bollywood. Now the legend of the century Amitabh Bachchan has also got a response on this. Amitabh Bachchan has asked people to face Corona firmly. For this, he has also shared some lines on his Twitter. This is a video tweet in which Amitabh Bachchan is sitting and reciting these lines. He has asked people to take precautions.
देश के साथ दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में अब तक 74 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा कोरोना वायरस के एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. मृतक कर्नाटक का रहने वाला था और उसकी उम्र 76 साल थी. बॉलीवुड में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. अमिताभ बच्चन ने लोगों से कोरोना का डट कर सामना करने के लिए कहा है. इसके लिए उन्होंने कुछ पंक्तियां भी अपने ट्विटर पर शेयर की हैं. ये एक वीडियो ट्वीट है जिसमें अमिताभ बच्चन बैठकर इन पंक्तियों को सुना रहे हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतरने के लिए कहा है.
#Coronavirus #Coronapoem #Amitabhpoemoncorona