Pawan Kumar Gupta, one of the four convicts in the Nirbhaya case, has run a new maneuver to avoid being hanged. Pawan, through his lawyer, filed a petition in the Delhi High Court, saying that the statement of the only witness present during the incident on December 16, 2012 is not credible. At the same time, this matter has been challenged in the High Court.Watch video,
निर्भया मामले में चारों दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता ने फांसी से बचने के लिए एक नया पैंतरा चला है. पवन ने अपने वकील के जरिये दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि 16 दिसंबर, 2012 को घटना के दौरान मौजूद इकलौते गवाह का बयान विश्वसनीय नहीं है. वहीं अब हाईकोर्ट में इस मामले को चुनौती दी गई. देखें वीडियो
#NirbhayaCase #ConvictPawanGupta