Another positive case of corona virus has been reported in Bengaluru, Karnataka. The man is an employee of Google and works in an office in Bangalore. Google confirmed this and said that an employee at the Bangalore office has been kept separate since the corona virus was found to be test positive. At the same time, after this case came up, Google has given permission to the employees working in the office in Bengaluru to work from home
कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। ये शख्स गूगल का कर्मचारी है और बेंगलुरु स्थित दफ्तर में काम करता है। गूगल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बेंगलुरु ऑफिस में एक कर्मचारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, उसके बाद से ही उसे अलग रखा गया है। वहीं ये केस सामने आने के बाद गूगल ने बेंगलुरु स्थित ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे दी है।
#CoronaVirus #Google