The Jammu and Kashmir administration has ordered the immediate release of former Chief Minister Farooq Abdullah. National Conference chief Farooq Abdullah had been put under detention in September 2019 following the abrogation of Article 370 in Jammu and Kashmir.Watch video,
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को खत्म कर दिया गया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को नजरबंदी खत्म करने का आदेश जारी किया. अनुच्छेद-370 हटने के बाद यानी 5 अगस्त को फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था. उन्हें अपने घर पर ही नजरबंद किया गया था. करीब 7 महीने बाद सरकार ने उनकी नजरबंदी को खत्म किया है. देखें वीडियो
#FarooqAbdullah #JammuKashmir