शामली: शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिसाढ निवासी दो पक्षों में जमकर मारपीट और लाठी डंडे चले। जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव लिसाढ निवासी सुरेन्द्र पुत्र सूरता का गांव के ही सोनू पुत्र रामकिरण के साथ पालतु पशु घर में घुसने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद पुलिस को तहरीर देकर मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।