US President Donald Trump says he can get the corona virus tested. However, he stressed that he does not have flu symptoms. He said, 'I did not say that I will not get the test done but it is not because I met anyone or not'. In fact, Trump's test was raised after Brazilian President Bolsonaro met the press secretary.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह कोरोना वायरस का टेस्ट करा सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनको फ्लू के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने यह नहीं कहा कि मैं टेस्ट नहीं करवाऊंगा लेकिन ये इसलिए नहीं है कि मैं किसी से मिला था या नहीं।' दरअसल ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के प्रेस सेक्रटरी से मिलने के बाद ट्रंप के टेस्ट की बात उठी थी।
#CoronaVirus #DonaldTrump