A man who returned from Italy this week and was lodged at the Army's quarantine facility in Manesar, Haryana has tested positive for the novel coronavirus disease, Army sources said on Friday. According to the medical protocol, he has been shifted to an isolation facility at the Safdarjung Hospital here for further medical examination and recovery.Watch video,
कोरोना के खतरे से निपटने के लिए तीनों सेनाओं ने कमर कस ली है. आने वाले दिनों में इसके रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इसके मद्देनजर सेनाओं ने अपने अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संदिग्ध रोगियों को अलग-थलग रखने के लिए सेनाओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में चार हजार से अधिक बिस्तरों का इंतजाम कर दिया है.
#Coronavirus #CoronavirusIndia #Army