the political drama has been fixed in Madhya Pradesh. Governor Lalji Tandon has directed that a floor test will be conducted in the assembly on Monday. The governor has also asked for a video recording of the floor test. Meanwhile, the MLA of Madhya Pradesh Congress, who stayed at a resort in Jaipur, is reaching Bhopal.
मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे का क्लाइमेक्स तय हो गया है. राज्यपाल लालजी टंडन ने निर्देश दिया है कि सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने को भी कहा है. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जो जयपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे थे, वो भोपाल पहुंच रहे हैं
#MadhyaPradesh #Kamalnath