वन मंडल गुना में पदस्थ महिला वनरक्षक कृष्णा सहरिया पत्नी आनंद सहरिया द्वारा दसवीं की फर्जी की अंकसूची के आधार पर वनरक्षक की नियुक्ति प्राप्त की है या जानकारी आवेदक एवं शिकायतकर्ता राकेश कुशवाह पत्रकार एवं सूर्य प्रकाश यादव समाजसेवी को प्राप्त हुई। तब दोनों आवेदकों द्वारा वन मंडल कार्यालय में जाकर वन मंडल अधिकारी को जांच हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदकों द्वारा शिकायत में लिखा गया था की कृष्णा द्वारा 10वीं की फर्जी अंकसूची के आधार पर वनरक्षक की नौकरी प्राप्त की है उनके 10वीं की अंकसूची की जांच की जाए एवं उनको प्राप्त वनरक्षक की नौकरी की जांच की जाए और संबंधित बोर्ड से संबंधित स्कूल से मंगाया जाए। उसी आधार पर कृष्णा नियुक्ति के संबंध में एवं 10वी की फर्जी मार्कशीट के संबंध में जांच की जाए एवं आवेदक द्वारा आरटीआई के तहत गुना में आवेदन किया था। जिसमें भी आवेदक द्वारा 10वीं की अंकसूची एवं नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे। जो कि बाबू कोमल सिंह बेलिया द्वारा प्रदान नहीं किए गए और बाबू कोमल सिंह बेलिया द्वारा आवेदक को धमकी दी गई।