बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस आलिया भट्ट रविवार (15 मार्च) को 27 साल की हो गईं। उनके बर्थडे बैश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो शनिवार रात का है, जब 12 बजने के बाद उनके दोस्तों ने उन्हें बर्थडे विश किया। वे आलिया के लिए दो अलग-अलग केक लेकर आए थे, जिनमें से एक पर 'हैपी बर्थडे आलू' (आलिया का घर का नाम) लिखा हुआ था। केक कटने के बाद उनके दोस्तों ने 'हैपी बर्थडे डियर आलू' गाकर उन्हें बर्थडे विश किया। वहीं जब आलिया ने अपने हाथों को क्रॉस करते हुए उन केक को काटा, तो उनकी एक दोस्त ने कहा कि जैकी चैन बनने की कोशिश मत करो। इस दौरान आलिया बेहद सिंपल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहन रखा था।