वाराणसी. काशी में मोक्ष, मुक्ति और आनंद के लिए सात समुंदर पार से लोग चले आते हैं। शनिवार को यहां तीन रूसी युवतियों ने मांगलिक दोष दूर करने के लिए पीपल के पेड़ से विवाह कर काशी में मोक्ष की कामना की। दरअसल, इन तीनों युवतियों का जल्द ही विवाह होने वाला है। लेकिन, कुंडली में मंगल दोष के कारण विवाह में बाधा आ रही थी।