शामली: कोतवाली क्षेत्र के आजाद चौक में डेढ़ महीने पहले शादी होकर आई एक विवाहिता ने पति और सासु को दूध में नशे पदार्थ देकर घर का जेवर इकठ्ठा कर मौके से फरार हो गई। आरोपी महिला के पति और सासु की हालत गंभीर होने पर जिला हॉस्पिटल से डॉक्टर ने हाय सेंटर के लिए रेफर किया। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। जब कि आरोपी महिला की शादी मात्र 40 दिन पहले ही हुई थी। शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के आजाद चौक निवासी इमरान पुत्र असगर की शादी करीब 20 दिन पहले खातूना निवासी लोनी नाम की लड़की के साथ हुई थी शादी के दो-तीन दिन बाद ही आपस में वाद विवाद होने लगा उसी के चलते जहां कल शाम खातूना ने अपने पति इमरान और सासू को दूध में नशीला पदार्थ देकर घर में रखा सारा जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी आज सुबह के बाद पीड़ितों को उनके दूसरे भाई ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ितों की जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि आरोपी महिला अभी फरार है वह इस मामले में पीड़ित लोगों का कहना है कि आरोपी महिला खतना की भी तबीयत खराब थी और उसने कल शाम दूध में कोई गुलाबी पदार्थ मिलाकर हम लोगों को दिया था। जिसके बाद से हमारी तबीयत खराब है और हम लोगों को आज दिन में गोसाई तो उल्टी चक्कर ज्यादा आ रहे हैं। उधर इस मामले पुलिस अधिकारी का कहना है कि कल शाम महिला ने अपने पति और सासू को दूध में कुछ नशीला पदार्थ दिया था। जिससे उनकी हालत खराब हो गई , उनको जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। जहां से उनको हालत गंभीर होने पर हाय सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घर से फरार हुई महिला की तलाश की जा रही है।