Australia's white-ball captain Aaron Finch has revealed he had nightmares during India's 2018 tour when pacers Bhuvneshwar Kumar and Jasprit Bumrah were taking his wicket for fun.The Indian seamer had scalped Finch's wicket four times, including during all three ODIs and one T20I, in the six-match limited overs series.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवर क्रिकेट के कप्तान आरोन फिंच ने बताया है की 2018 में भारतीय दौरे पर उन्हें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के सपने आते थे, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का विकेट ले रहे होते हैं। 2018 के दौरे पर भुवनेश्वर ने फिंच को खासा परेशान किया था और इनस्विंग गेंदों पर कई बार उन्हें पवेलियन भेजा था।
#AaronFinch #BhuvneshwarKumar #JaspritBumrah