Coronavirus is an infection that enters the body from one person to another. Non-vegetarian food such as chicken-mutton does not cause infection to enter a person. This information was given by Dr. Randeep Guleria, Director of AIIMS, Delhi. Dr. Randeep Guleria described coronavirus as a human-to-human infection. Dr. Randeep Guleria, Director of AIIMS said, "Coronavirus is a human-to-human infection. Its infection is not spread by animals or carnivores. However, keeping in mind the general health reasons, any type of meat, chicken, fish etc. should be cooked well before eating.
कोरोनावायरस एक ऐसा संक्रमण है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। मांसाहारी भोजन जैसे चिकन-मटन के सेवन से इसका संक्रमण किसी व्यक्ति में प्रवेश नहीं करता है। दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यह जानकारी दी। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोनावायरस को इंसानों से इंसानों में फैलने वाला संक्रमण बताया है।एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, “कोरोनावायरस इंसान से इंसान को होने वाला संक्रमण है। पशुओं अथवा मांसाहार से इसके संक्रमण का फैलाव नहीं होता है। सामान्य स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए हालांकि किसी भी प्रकार के मीट, चिकन, फिश आदि को खाने से पहले अच्छी तरह पका लेना चाहिए।
#Coronavirus #CoronaOutbreak