नाबालिग के साथ गैंगरेप तीन युवकों ने की हैवानियत

Patrika 2020-03-17

Views 557


तारानगर. कस्बे में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन युवकों के खिलाफ इस सिलसिले में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक कस्बे के वार्ड 23 निवासी एक शख्स ने रिपोर्ट दी कि रविवार को उनके भांजे की शादी थी। घर-परिवार के सभी लोग बारात में गए हुए थे। औरतें घर पर थीं। उनकी 16 वर्षीय भांजी जो तारानगर शादी में आई हुई थी, वह रविवार रात्रि करीब 8 बजे पड़ोस के एक घर से दूध लाने के लिए गई थी। जब नाबालिग दूध लेकर वापस घर आ रही थी, उस दौरान रास्ते में जावेद, शकील व तालिम नाम के युवकों ने नाबालिग को अकेले देखकर उसे रोक लिया व मुंह बंद कर उसका अपहरण कर उसे एक सूने बाड़े में ले गए। तीनों आरोपित युवकों ने वहां पर नाबालिग के साथ बलात्कार किया। बलात्कार के बाद तीनों आरोपित युवक नाबालिग को वहीं छोड़कर वहां से चले गए।
नाबालिग के घर नही पहुंचने पर परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो नाबालिग बाड़े में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली। परिजन उसे घर लेकर आए। कुछ देर बाद घर पर होश आने पर पीडि़ता ने उसके साथ बीती घटना के बारे में परिजनों को बताया। पीडि़त नाबालिग के मामा ने सोमवार सुबह पुलिस थाने पहुंचकर तीनों युवकों के खिलाफ उनकी भांजी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाने के लिए उसे तारानगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
नाबालिग के साथ हुई इस बलात्कार की घटना को लेकर नाबालिग के परिजनों व वार्ड के लोगों ने सोमवार दोपहर थाने के आगे पहुंचकर प्रदर्शन किया व आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। एएसआई अनाराम ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों व लोगों से मिलकर उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाने व सीएचसी के आगे लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि नाबालिग के मामा की रिपोर्ट पर तीनों आरोपित युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत गैंगरेप का मामला दर्ज कर युवकों को राउंड अप कर उनसे पूछताछ की जा रही है। एससी एसटी सेल चूरू के डीवाईएसपी रामप्रताप विश्नोई मामले की जांच कर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS