कोरोना वायरस के चलते एक और जहां सभी भीड़ वाले क्षेत्र में आगामी आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है, वही रेलवे स्टेशनों पर भीड़ घटाने के लिए रतलाम रेल मंडल ने अपने सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए कर दिया गया है। 17 मार्च से मंडल के 139 रेलवे स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। अभी तक प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए का मिलता था। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के कारण रेलवे विभाग ने रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ को घटाने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में वृद्धि की है। रेलवे पीआरओ ने बताया कि यात्रियों के साथ घर के कई सदस्य उन्हें छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आते है जिस वजह से ज्यादा भीड़ होती है। इसीलिए रेलवे विभाग ने प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया है। रेलवे विभाग ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने के बाद स्टेशन पर भीड़ में कमी आएगी।