प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री बंद नहीं हो रही है। जिससे लोग इस मांझे का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को बाइक से जा रहे एक व्यक्ति पर माझा गिर गया। मांझे की लपेट में आने के कारण उसके नाक कट गई। गंभीर हालत में राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम ददौरा निवासी छोटेलाल 34 वर्ष पुत्र श्री राम मौलागंज मोहल्ले में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। नर्मदा स्थल गेट के ठीक सामने उसके ऊपर पतंग कटने के बाद माझा गिर गया। छोटेलाल मांझे में बुरी तरह फस गया। और उसकी नाक कट गई। जिससे वह गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।