मौत ने बंद कर दिए जिंदगी के रास्ते

Patrika 2020-03-18

Views 14K

सरदारशहर. ढाणी कालेरा गांव में मंगलवार को दोपहर एक घर में आग लग गई, जिसके कारण एक ही परिवार के चार बच्चे जिन्दा जल गए। घटना के दौरान परिवार के लोग खेत गए हुए थे, बच्चे झोपड़े में खेल रहे थे। अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे झौपड़े को अपने आगोश में ले लिया। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि ऊपर लगी पट्टी टूट गई, ऊपर लगे लकड़े दरवाजे के आगे गिर गए। जिसके कारण झौपड़े का दरवाजा बंद हो गया। ऐसे में अन्दर खेल रहे बच्चों को बाहन निकलने का मौका नहीं मिल पाया। ऐसे में चारों बच्चों की मौत हो गई। इस दौरान एक बछड़ी निकल गई एक बछड़ा अन्दर रह गया जो कि जिन्दा जल गया। इधर, आग की लपटें देखकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, जिसके हाथ में जो आया लेकर आग बुझाने में जुट गया, काफी प्रयासों के बाद में आग पर काबू किया। लेकिन तब तक झौपड़ा जलकर राख हो चुका था। अन्दर आग में घिरे हुए चोरों बच्चे जिंदा जल गए। हृदय विदारक घटना की सूचना पर कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वी गौतम, उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा, तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, विकास अधिकारी संतकुमार मीणा, अति.विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा, थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी, आरएलपी नेता बलदेव सारण मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने प्रशासन की उपस्थिति में गांव में ही चारों बच्चों को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS