England pacer Jofra Archer has hit out at the racial abuse he received on social media and has called on authorities to properly deal with the issue. Archer, on Monday, posted an image of the message he received on Instagram and said he could not understand why someone would make such comments.
कैरेबियाई मूल के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को सोशल मीडिया पर नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ कोई नस्ली टिप्पणी हुई है। कई मौकौं पर उनको ये सब झेलना पड़ा है। इस मामले में अब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अधिकारियों से इस मुद्दे से निपटने की बात कही है। आर्चर ने इंस्टाग्राम पर आए मैसेज का फोटो पोस्ट किया और लिखा कि वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि क्यों लोग इस तरह की टिप्पणी करते हैं।
#JofraArcher #Racialabuse #EnglandPacer