मंदसौर जिले के शामगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क है। जगह-जगह जाकर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता एवं उससे कैसे बचा जाए, इसको लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। कलेक्टर, एसपी द्वारा क्षेत्रिय अधिकारियों को समझाइश दी गई और कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतें और लोगों को समझाएं कि वो लापरवाही ना बरतें। कोरोना वायरस को लेकर मंदसौर से एसपी एवं कलेक्टर और कई अधिकारियों द्वारा जिले की कई तहसीलों में भ्रमण किया वहीं शामगढ़ में शासकीय हॉस्पिटल में आकर हॉस्पिटल में मरीजों और लोगों से चर्चा की।