इंदौरः शवयात्रा में अनूठा संदेश, कोरोना बचाव के लिए स्वजन ने लगाया मास्क

Bulletin 2020-03-18

Views 29

देश-दुनिया में इस समय क़ोरोना वायरस का डर बना हुआ है। जहां सरकार इससे बचाव के लिए सतर्कता बरतने और जागरूकता के लिए काम कर रही है वही शहर के बाशिंदे भी जागरूकता के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में अहहर के एक पूर्व विधायक के छोटे भाई के निधन पर आज परिवार ने अनूठी मिशाल पेश की है। दरअसल इतवारिया बाज़ार स्थित धन्नालाल पाटोदी जो कि पूर्व विधायक के छोटे भाई है, आज सुबह उनका निधन हो गया था। विश्व मे फैल रही महामारी करोना वायरस के चलते मप्र सरकार व भारत सरकार की गाईड लाईन बीस से ज्यादा व्यक्ति एक जगह इक्ट्ठे ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए कुछ ही करीबी स्वजन मित्र परिवारजन धन्नालाल पाटोदी के निधन पर इक्ट्ठा होने वाले थे। सभी का ध्यान रखना पाटोदी परिवार का फर्ज था। इसलिए परिवार ने तय किया कि शवयात्रा में शामिल स्वजन मास्क पहन कर आए जो नही आ पाए उन्हे निज निवास पर मास्क उपलब्ध कराए गए। परिवार ने यह अनूठा कार्य विश्व में फैल रही महामारी के लिए जागरूकता का संदेश देने के लिए किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS