कोरोना से पूरा देश खौफ के साये में जीने को मजबूर है। इसीलिए सभी जिलों के अस्पताल में कोरोना को मद्देनजर रखते हुए आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण दिखाई देते ही उसे इस वार्ड में भर्ती करने के बाद उसकी जांच की जाने के साथ साथ इलाज भी किया जा सके। इसी लिए आज मथुरा के जिला अस्पताल में निरीक्षण करने आए मथुरा के मुख्य विकास अधिकारी ने यहां के जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। जहां पर वह यहां की सभी व्यवस्था को देखकर पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि हमको इस कोरोना से डरने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि लोग नियमित रोज एक्सरसाइज करने के साथ संतुलित भोजन करें और दिन में कई बार हाथो को साबुन से धोएं।