Former India cricketer Wasim Jaffer, who recently retired from all forms of cricket, has picked a fit, MS Dhoni, over Rishabh Pant for the wicketkeeping duties for the World T20 to be played in Australia later this year. Jaffer, the ex-stalwart of Mumbai cricket took to Twitter and suggested how KL Rahul, Dhoni and Pant can play in an XI in Australia.
एमएस धोनी के संन्यास लेने तक उनपर बहस होती रहेगी. क्रिकेट पंडित धोनी को संन्यास दिलवाकर ही मानेंगे. आए दिन धोनी को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों अपनी राय देते रहते हैं. कोई कहता है कि धोनी की जगह बिलकुल भी नहीं बनती. अब उन्हें संन्यास लेने की ही जरूरत है. धोनी के पास और कोई विकल्प ही नहीं है. वहीं, कुछ क्रिकेटरों का मानना है कि उम्र बस एक नंबर है. जब तक धोनी फिट हैं और फॉर्म में हैं. उन्हें खेलना चाहिए. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का कुछ ऐसा ही कहना है. जाफर ने कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा है.
#WasimJaffer #MSDhoni #TeamIndia