नई दिल्ली। दोषियों के वकील एपी सिंह ने खोया अपना आपा। कहा-पवन को उसके बच्चे से नहीं मिलाया गया। एपी सिंह ने कहा- पवन की मां अौर बेटे भी पीड़ित हैं। सिंह इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने निर्भया के चरित्र पर उंगली उठाई। कहा- निर्भया की मां को नहीं पता था कि उनकी बेटी कहां है।