The four criminals of Nirbhaya were hanged at 5.30 am today. At present, the bodies of the four have been sent for post-mortem. Meanwhile, the Tihar administration has asked the families of the four convicts to take the dead bodies. In such a situation, only the Tihar administration can do the last rites of the four corpses.
निर्भया के चारों गुनहगारों को आज शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी दे दी गई. फिलहाल चारों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस बीच तिहाड़ प्रशासन ने चारों दोषियों के परिवारवालों से शव लेने के लिए कहा है.हालांकि, अभी तक चारों गुनहगारों के परिवार की ओर से कोई दावा नहीं किया गया है. ऐसे में अब चारों लाशों का अंतिम संस्कार तिहाड़ प्रशासन ही करा सकता है
#NirbhayaVerdict #AshaDevi #pawangupta #APSingh