uttar-pradesh-muzaffarnagar-bride-family-beaten-to-groom-and-his-family
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां धूमधाम से बारात के साथ दूल्हा पहुंचा तो उसे लड़की पक्ष वालों ने मुर्गा बना दिया। साथ ही बारात में आए लोगों को भी लड़की वालों ने बंधक बना दिया। इतना ही नही मुर्गा बने दूल्हे के मुंह से जब कुकड़ की आवाज नहीं आई तो लड़की के गुस्साए परिजनों ने दूल्हे की जमकर धुनाई कर डाली।