नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधन के लिए आमतौर पर टीवी पर रात 8 बजे ही प्राइम टाइम में आते हैं। हालांकि जब भी राष्ट्र के नाम संबोधन होता है तो पूरा देश बेसब्री से मोदी का इंतजार करता है..
-पहली बार मोदी 8 नवम्बर 2016 को रात 8 बजे टीवी पर आए और उन्होंने देश में नोटबंदी का ऐलान किया। इस दौरान 1000 और 500 के नोट बंद किए गए थे।
-दूसरी बार मोदी ने 15 फरवरी, 2019 पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि 130 करोड़ भारतवासी ऐसे हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
-तीसरी बार 27 मार्च, 2019 मिशन शक्ति की सफलता मोदी ने कहा था- भारत आज अंतरिक्ष की महाशक्ति बना, हमारे वैज्ञानिकों ने लो अर्थ ऑरबिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया।
-चौथी बार 8 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के फैसले को जम्मू-कश्मीर के हक में बताया।
-पांचवीं बार मोदी ने 9 नवबंर 2019 राम मंदिर पर फैसला के बाद कहा कि जिस तरह से समाज के हर वर्ग, हर धर्म के लोगों ने इसका स्वागत किया है, यह भारत की प्राचीन संस्कृति और सामाजिक सद्भाव की परंपरा का प्रमाण है।
-छठी बार 19 मार्च 2020 को मोदी ने कोरोना वायरस पर राष्ट्र को संबोधित किया और देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की।