The political drama that has been going on in Madhya Pradesh for the last 17 days has ended after the resignation of CM Kamal Nath. However, while resigning, Kamal Nath gave some gestures to the BJP in gestures. In his farewell address, Kamal Nath lashed out at the BJP. He alleged that the BJP was not enjoying the development work of the Congress and that efforts were constantly being made to destabilize his government.
पिछले 17 दिन से मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी ड्रामा सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद खत्म हो गया है। हालांकि इस्तीफा देते हुए कमलनाथ ने इशारों-इशारों में बीजेपी को कुछ संकेत भी दे गए। अपने विदाई भाषण में कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को कांग्रेस के विकास वाले काम नहीं भा रहे थे और उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।