There have been seven double centuries in test cricket in Womens International which includes Mithali Raj from India. Indian Skipper Mithali Raj Scored double century against England. She is the only women to do so from India. Karen Rolton, Former Australian Skipper also smashes double century against England. Ellyse Perry is the latest inclusion as she scored 213 runs not out in Ashes.
वैसे तो पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में कई दोहरे, तिहरे शतक लगे हैं. यहां तक कि बल्लेबाज ने टेस्ट पारी में नाबाद 400 रन भी बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगना अब आम बात हो गई है. लेकिन , महिला क्रिकेट में ये आसान बात नहीं है. दरअसल, महिला क्रिकेट में टेस्ट सीरीज बहुत कम खेली जाती है. इसलिए इस तरह की ऐतिहासिक पारी दर्शकों को बहुत कम ही देखने को मिलती है. लेकिन विश्व महिला क्रिकेट में ऐसी सात खिलाड़ी हुईं हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक को अंजाम दिया. आइये बात करते हैं उन 3 महिला बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर कीर्तिमान रचा.
#EllysePerry #MithaliRaj #KarenRolton