Bollywood playback singer Kanika Kapoor is in the grip of corona virus. He has been kept in isolation under the supervision of doctors in the hospital. Kanika Corona has returned from London amid the crisis. On coming to India, she went to her parents house in Lucknow. Kanika did not put herself in isolation. On the contrary, there are reports of his 3 parties attending. Now he has announced on social media to suffer from corona ..
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में हैं. उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है. कनिका कोरोना संकट के बीच लंदन से लौटी हैं. भारत आने पर वो लखनऊ अपने पैरेंट्स के घर गईं. कनिका ने खुद को आइसोलेशन में नहीं रखा. उल्टा उनके 3 पार्टियां अटेंड करने की खबरें हैं. अब कोरोना से पीड़ित होने की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की हैं..
#KanikaKapoor #Coronavirus #oneindiahindi