Bollywood Singer Kanika Kapoor Coronavirus पॉजिटिव पाई है । Kanika 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थी । Kanika ने अपने Instagram Post पर लिखा है कि ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू हैं, मैंने खुद का कोरोना का परीक्षण करवाया और यह COVID-19 के लिए पॉजिटिव आया हैं। मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से आइसोलेटेड हैं और डॉक्टर की सलाह का पूरा पालन कर रहे हैं। जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में आई हूं, उनकी मैपिंग भी चल रही है। मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था, इसके लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। जय हिन्द! ख्याल रखें, ।’