बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने विदेश से आकर अपनी जांच नहीं करवाई और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसीलिए कनिका पर लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कनिका ने लंदन से लौटकर एक पार्टी में हिस्सा लिया था, जिसमें कई नेता और बिजनेसमैन मौजूद थे.