लंदन से कोरोना वायरस के संक्रमण में आईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की एक करतूत ने शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर को दहशत में ला दिया। कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनकी पूरी इमारत में खौफ का माहौल बन गया है। शनिवार को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों ने इमारत में जाकर पूरी इमारत को सैनिटाइज का छिड़काव किया और प्रशासनिक अधिकारीयों के आदेश पर अपार्टमेंट में लॉकडाउन किया गया हैं। इतना ही नहीं कनिका कपूर के साथ जो अतिथि आए थे उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है। गैर जिम्मेदारी और ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने के लिए कनिका पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।