शामली के कांधला में खाद विभाग और डीआई ने कस्बे में मिठाईयों की दुकानों और मेडिकल स्टोरों के लाइसेंसों की जांच कर कोरोना वायरस को लेकर व्यापारियों और मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त दिशा निर्देश दिए। कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को खाद विभाग की टीम और डीआई ने संयुक्त रूप से कस्बे में मिठाईयां बेचने वाले व्यापारियों और मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंसों की जांच की। खाद विभाग के खाद सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर ने मिठाईयों की दुकानों और होटल संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि छोले भटूरे ग्राहकों को अखबार पर रखकर न दे, इसके लिए दुकानदार बटर पेपर का प्रयोग करे, साथ हीं साफ-सफाई का ध्यान रखे। डीआई संदीप कुमार ने कस्बे के मेडिकल स्टोर संचालकों को कोरोना वायरस को लेकर मास्क और सेनेटाइजर की लिस्ट को अपने-अपने मेडिकल स्टोरों के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दो प्लाई के मास्क की कीमत आठ रूपये, तीन प्लाई का मास्क दस रूपये, पचास एमएल की बोतल की कीमत पच्चीस रूपये, सौ एमएल की बोतल पचास रूपये, दौ सौ एमएल की बोतल सौ रूपये, पांच सौ एमएल की बोतल दौ सौ पचास रूपये है। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को रेट लिस्ट से ज्यादा रूपये में सामान बेचने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है।