देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 333 हो गई है। वहीं, 5 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कोरना से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। आज सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' रहेगा। सुबह से ही कर्फ्यू का असर देखने को मिलने लगा है।