In the wake of the coronavirus pandemic, Tournament Committee of the Sri Lanka Cricket board has decided to postpone all domestic tournaments indefinitely. Recently, due to the widespread outbreak of Covid-19, the two-match Test series between Sri Lanka and England was also called off.
श्रीलंका के एक घरेलू मैच से कोरोनावायरस के फैलने की चर्चा है, दरअसल एस. थॉमस कॉलेज और रॉयल कॉलेज के बीच 12 से 14 मार्च के बीच खेले गए मैच में मौजूद हजारों दर्शकों में से एक दर्शक की कोरोनावायरस की जांच पोजिटिव आई है, इस शख्स से जो भी संपर्क में आया था उसने अपने आप को अलग-थलग कर लिया है।श्रीलंका में कोरोनावायरस को नियंत्रित करने की कोशिश के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया है।
#SriLankaCricketboard #Coronavirus #Covid-19