वाराणासी की सड़के और घाट दोनो ही दिनभर सुनसान रहें। शहरवासियों ने पीएम की जनता कर्फ्यू का जोरदार समर्थन किया। शहर में दिनभर पूरा बाजार बंद रहा, चारो ओर सन्नाटा दिखाई दिया। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने सड़कों पर निरक्षण कर जनता को समझाईश दी, कि आप सभी अपने परिवार के साथ घर में ही रहें। जनता ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया। मुख्य चौराहों पर भारी पुलिसबल तैनात रहीं।