कोरोना से बचाव के लिए देश में जनता कर्फ्यू का बड़ा असर देखने को मिला। दिल्ली की ज्यादातर सड़कों पर जहां गाड़ियों की चिल्ल-पौं सुनाई देती थी, उसकी जगह पर आज केवल चिड़ियों की चहचहाहट थी। सुबह से ही लोग घरों से बाहर नहीं निकले। दिल्ली की व्यस्त रहने वाली सड़कें पूरी तरह खाली दिखीं। यहां तक कि दिल्ली का दिल कहे जाने वाले क्नाट प्लेस पर भी सन्नाटा पसरा रहा। इंडिया गेट से लेकर लाल किले तक कभी ना थमने वाली सड़कों पर भी बस सन्नाटा। गाड़ियों से पटी रहने वाली सड़कें वीरान।