शामली के कांधला में नगर पालिका परिषद ने जहरीले मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कस्बे के मुख्य बाजारों सहित मोहल्ले में छिड़काव करवाया। दरअसल, गर्मी का सीजन शुरू होते ही जहरीले मच्छरों का प्रकोप शुरू हो जाता है। रविवार को कांधला नगर पालिका परिषद ने कस्बे के मुख्य बाजारों सहित कस्बे के मोहल्ले में छिड़काव कर लोगों को कोरोनावायरस के प्रति भी जागरूक किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कस्बे के नाली सड़कों सहित छिड़काव किया।